Single Product

Malabar neem

परम्परागत खेती में उत्पादन कम होने या आय कम होने के कारण आप किसानों ने दूसरा रास्ता अपनाया है। उन्नतशील किसानों ने उत्पादन व आय में लगातार लाभ देने वाले गुणवत्ता युक्त लकड़ी पौधों को लगा रहे हैं। इनकी सार संभाल भी बहुत सरत है गुणवत्ता युक्त लकड़ी की मांग दिनों दिन बाजार में बढ़ती जा रही है। इसलिए कम्पनी ने उच्च गुणवत्ता युक्त पौधा तैयार कर किसानों के लिए राह आसान की है। उत्तम श्रेणी की विशेषताएं:

1. ज्यादा लकड़ी कम समय में प्राप्त होती है।

2. तना लम्बा होता है शाखाएं कम होती हैं।

3. गांठें नहीं होती हैं।

CONTACT US ON WHATSAPP
Specifications
Specifications